किसान नेता से उलझने वाला युवक पलटा; बोला, टिकैत मेरे दादा जैसे, मैं उनसे माफी मांगता हूं

--Advertisement--

सोलन- जीवन वर्मा 

किसान नेता राकेश टिकैत से सोलन सब्जी मंडी में जिस युवक की झड़प हुई थी, उसने अब पलटी मार ली है। सोशल मीडिया में इस झड़प के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई थी, जिसमें अब नया मोड़ आया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर इस युवक ने सार्वजनिक तौर पर राकेश टिकैत से माफी मांगी है।

व्यापारी विक्की चौहान का कहना है कि राकेश टिकैत उनके दादा जैसे हैं, उस दिन जो हुआ उसके लिए वह माफी मांगता है। हिमाचल आने पर राकेश टिकैत का वह खुद जोरदार स्वागत करेंगे, क्योंकि वह किसानों के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं और वह व्यापारी बाद में है, पहले किसान हैं।

व्यापारी विक्की चौहान ने वीडियो पोस्ट कर कहा कि 28 अगस्त को यहां पर मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी, जिसको बड़ा मुद्दा बना दिया गया है। उस तरह का कोई भी मामला नहीं था। विक्की चौहान ने कहा कि उनका न किसी पार्टी से कोई लेना देना है, न ही वह किसी पार्टी का कार्यकर्ता है। जो उस दिन गलतफहमी हुई थी, उसका कारण सब्जी मंडी का एक मेन गेट है।

जहां पर हमारे किसान नेता राकेश टिकैत आए थे, जो हमारे ही हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्हें मालूम नहीं था कि मंडी में राकेश टिकैत आ रहे हैं। न ही किसी ने उन्हें बताया। अगर उन्हें यह पता होता कि राकेश टिकैत यहां पर आ रहे हैं, तो वह भी जाते। क्योंकि वह खुद किसान हैं और किसानों के हित के लिए लड़ते हैं। जो हमारे बीच मिसअंडरस्टैंडिंग हुइ, उसका बहुत बड़ा इश्यू बना दिया गया।

विक्की चौहान ने कहा कि बाप और बेटे की भी घर पर लड़ाई होती है तो उस चीज को लेकर इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। वह हमारे पूजनीय है और दादा परदादा के समान हैं।

व्यापार में प्रॉब्लम के चलते खोया आपा

सोलन मंडी में व्यापार करने वाले व्यापारी विक्की चौहान ने नई वीडियो में कहा है कि कुछ समय से व्यापार मंदा चल रहा था। ऐसे में वह काफी परेशान थे। इसी वजह से उन्होंने अपना आपा खो दिया और टिकैत को अनाप-शनाप बोल दिया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा उनके साथ है और उनका सहयोग करते रहेंगे।

दिल्ली जाकर मिलूंगा राकेश टिकैत से

विक्की चौहान का कहना है कि वह दिल्ली जाकर राकेश टिकैत से मिलेंगे। अभी सेब सीजन के चलते हुए थोड़ा उलझे हुए हैं और अपने ट्रांसपोर्टर साथियों के साथ जाकर समय निकाल कर दिल्ली में उनसे मिलेंगे और उनका समर्थन करेंगे।

क्यों उपजा था विवाद

दरअसल शनिवार को किसान नेता राकेश टिकैत सोलन सब्जी मंडी में समर्थकों संग नारे लगा रहे थे। इसी दौरान व्यापारी विक्की चौहान कहता है कि गाड़ी आगे करो, नारेबाजी यहां नहीं दिल्ली में चलती है। इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि यह क्या कोई तेरे बाप की जगह है।

वहीं, आढ़ती विक्की चौहान ने भी कह दिया कि तेरे बाप की भी जगह नहीं है। इस वजह से यहां पर काफी बवाल हो गया। विक्की चौहान ने पुलिस में भी इसकी शिकायत की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...