किन्‍नौर के निगुलसरी में फ‍िर दरका पहाड़, HRTC बस पर मलबा गिरने से छह घायल

--Advertisement--

जिला किन्नौर के निगुलसरी में एक बार फ‍िर से पहाड़ दरका है। सोमवार को एचआरटीसी रिकांगपिओ डिपो की ताबो से रामपुर जा रही बस पर निगुलसरी में मलबा गिर गया। हादसे में बस में सवार छह यात्री घायल हुए हैं।

किन्नौर- एस पी क्यूलो माथास

जिला किन्नौर के निगुलसरी में एक बार फ‍िर से पहाड़ दरका है। सोमवार को एचआरटीसी रिकांगपिओ डिपो की ताबो से रामपुर जा रही बस पर निगुलसरी में मलबा गिर गया। हादसे में बस में सवार छह यात्री घायल हुए हैं। एनएच पांच पर यह हादसा सुबह 11 बजे के करीब हुआ। अचानक पहाड़ी से मलबा बस पर आ गिरा। गनीमत रही है कि यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। हादसे में घायल हुए यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए ज्यूरी अस्पताल पहुंचाया गया है। मलबा गिरने से बस को भी नुकसान हुआ है।

गौरतलब है कि 11 अगस्‍त को किन्‍नौर के निगुलसरी में पहाड़ दरकने से एचआरटीसी बस समेत पांच वाहन मलबे की चपेट में आ गए थे। हालांकि इस हादसे में 13 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। लेकिन 28 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी।

jagran

वहीं, आज फिर पहाड़ी से मलबा गिरने से घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि एक बड़ा हादसा होने के बाद प्रशासन की तरफ से होम गार्ड के जवानों को तैनात किया गया था, जो किसी प्रकार का खतरा भांपते हुए आने वाले वाहनों को सतर्क कर दिया करते थे। लेकिन अब प्रशासन ने उन्हें भी यहां से हटा दिया है।

jagranउपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि एनएच व लोक निर्माण्‍ध विभाग की ओर निगुलसरी हादसे वाले उक्त स्थान से लूज बोल्डरों व मलबा को गिरा दिया गया था। इसके उपरांत वहां से होमगार्ड व पुलिस कर्मियों को हटा दिया था। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होमगार्ड व पुलिस कर्मियों को आज से उक्त स्थान पर तैनात कर दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...