कार से 38 ग्राम चिट्टा बरामद, ग्रामीणों की सतर्कता से पुलिस ने पकड़े दो चिट्टा तस्कर, पर क्यूं ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप, जाने?

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

मंडी जिला के सराज के जंजैहली में चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दो चिट्टा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन चिट्टा तस्करों से पुलिस ने 38 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जंजैहली के भडवाल-रेशन सड़क पर कैंची मोड़ के पास एक कार को स्थानीय ग्रामीणों ने खड़े हुए देखा। बहुत देर तक जब कार में सवार लोग कहीं नहीं गए तो ग्रामीणों को उनकी हरकतों पर शक हुआ।

जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को मौके पर बुलाया और दोनो को दबोच लिया। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही कार सवार ने अपने पास रखे पॉलिथीन के पैकेट को फेंक दिया। पॉलिथीन की जांच करने पर पुलिस को 38 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

बताया जा रहा है कि पॉलिथीन में चिट्टे की मात्रा अधिक थी और आरोपियों के द्वारा पैकेट को फेेंकते ही चिट्टे की कुछ मात्रा नीचे गिर गई। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए जंजैहली थाना की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप कुमार निवासी केयोलीनाल व रूबल कुमार निवासी बैयोड के रूप में हुई है। डीएसपी गौरव जीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए कई आरोप

वहीं जिस स्थान इन चिट्टा तस्करों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दबोचा था, उस स्थान पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा भी देखने को मिला।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मौके पर 4-5 घंटे देरी से पहुंची है। घटनास्थल का एक वीडियो भी ग्रामीणों ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर वायरल भी किया है, जिसमें ग्रामीण पुलिस पर कई तरह के आरोप लगा रहें है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बद्दी के अकावाली में 10 झुग्गियां राख, दो बच्चियां झुलसीं

सोलन - रजनीश ठाकुर हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी...