इंदौरा मोड़ में पंजाब के 2 व्यक्तियों से चिट्टा बरामद
इंदौरा – मोनू ठाकुर
डमटाल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार सवार 2 युवकों से 10.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार कर थाना डमटाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी अशोक रत्न के बोल
एसपी अशोक रत्न ने बताया की डमटाल पुलिस इंदौरा मोड़ नाम स्थान पर नाकेबंदी के दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी। उस दौरान एक कार नंबर पीबी 35 एजे 1734 में सवार दो व्यक्ति इमरान खान पुत्र रज्जाक मुहम्मद और अशरफ अली पुत्र लाल हुसैन निवासी नाजोचक्क डाकघर नोरंगपुर तहसील व जिला पठानकोट को पुलिस ने रोका और कार की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पुलिस ने 10.34 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की। एसपी अशोक रत्न ने बताया की दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।