बिलासपुर- सुभाष चंदेल
जिला कांग्रेस सेवादल कांग्रेस व जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों की साझी मुहिम के तहत ग्राम पंचायत कुड्डी में बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने की। इस बैठक में कांग्रेस के जिला महासचिव संदीप सांख्यान विशेष तौर पर मौजूद थे।
इस बैठक में जहां आमलोंगो को कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया गया वहीं जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने बताया कि भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए तमाम छोटे-बड़े आंदोलन किए गए थे। अंग्रेजी सत्ता को भारत की जमीन से उखाड़ फेंकने के लिए गांधी जी के नेतृत्व में जो अंतिम लड़ाई लड़ी गई थी उसे ‘अगस्त क्रांति’ के नाम से जाना गया है।
इस लड़ाई में गांधी जी ने ‘करो या मरो’ का नारा देकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए पूरे भारत के युवाओं से आह्वान किया था। यही वजह है कि इसे ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ या क्विट इंडिया मूवमेंट भी कहते हैं। इस आंदोलन की शुरुआत 9 अगस्त 1942 को हुई थी, इसलिए इसे अगस्त क्रांति भी कहते हैं।
उन्होंने कहा कि चूँकि यह वही समय और अगस्त के महीना है जिसमें आजादी के इस आखिरी आंदोलन को छेड़ने की भी खास वजह थी। दरअसल जब द्वितीय विश्व युद्ध शुरू हुआ तो अंग्रेजों ने भारत से उसका समर्थन मांगा था, जिसके बदले में भारत की आजादी का वादा भी किया था।
इन्ही दिनों में यानी 9 अगस्त 1942 को भारत से समर्थन लेने के बाद भी जब अंग्रेजों ने भारत को स्वतंत्र करने का अपना वादा नहीं निभाया तो महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ अंतिम युद्ध का एलान कर दिया। इस ऐलान से ब्रिटिश सरकार में दहशत का माहौल बन गया। 9 अगस्त 1942 को इस क्रांति का एलान किया गया जिसके कारण 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस मौके पर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष व पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हेम राज ठाकुर, जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान, ग्राम पंचायत चंदपुर के पूर्व उप प्रधान देवी राम ठाकुर, देवी राम, भूरा राम, तुलसी राम, उप प्रधान ग्राम पंचायत नोग संजय कुमार, रत्न लाल, अधिवक्ता निशात, अरुण, बिटटू व अन्य लोग उपस्थित थे।