देहरा – शिव गुलेरिया
उपमंडल देहरा के रक्कड़ स्थित स्वस्थानी माता मंदिर में देश के पहले ‘तन्त्रकुल’ केंद्र का विधिवत शुभारंभ हुआ। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने माता स्वस्थानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में आंवले का पौधा भी रोपा।
इस अवसर पर देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर, जसवां-प्रागपुर के कांग्रेस नेता एवं कामगार कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरिंदर मनकोटिया तथा जसवां-प्रागपुर के विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे। मंदिर परिसर मंत्रोच्चारण, शंखध्वनि और भक्तों के जयकारों से गूंज उठा।
रक्कड़ स्थित स्वस्थानी माता मंदिर अब वेद-वेदांग और तंत्र विद्या के अध्ययन और साधना के लिए देश का पहला ‘तन्त्रकुल’ केंद्र बन गया है।
आयोजन के संयोजक साकेत कुमार मिश्र और मंदिर प्रबंधक एडवोकेट विनोद शर्मा ने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य वेदों, मंत्रों और तंत्र शास्त्रों की सही शिक्षा देना, मंत्रों में दीक्षित सिद्ध-साधक तैयार करना और अनुष्ठानों के लिए उचित प्रशिक्षण प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम में मां कामाख्या से जुड़े 40 से अधिक साधकों ने विशेष पूजा-अनुष्ठान संपन्न करवाए। इसके अलावा सत चंडी पाठ, रुद्री, गणेश पूजन और काली विद्या से जुड़ी विशेष साधनाएं भी यहां आयोजित की जाएंगी।
देशभर के हिमालयी और पहाड़ी क्षेत्रों से तंत्र साधना में सिद्ध साधकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम के सह संयोजक आशुतोष भट्ट और हेमंत शर्मा ने बताया कि यह केंद्र देशभर के युवाओं को तंत्र और वेदांग साधना की वास्तविक पद्धतियां सिखाने का अवसर देगा।
मंदिर को राष्ट्रीय स्तर पर तंत्र साधना और वेदांग शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में यह पहल मील का पत्थर साबित होगी।
मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारियां पूरी थीं और आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भी मंदिर में आने की संभावना है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।