कांगड़ा, राजीव जसवाल
कांगड़ा सेवियर्स के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ,महासचिव मनीष रिहालिया ,उपाध्यक्ष पवन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा सेवियर ने अपनी पांचवीं वर्षगांठ धर्मशाला तथा खोली गांव में 51 पौधे स्थानीय पंचायत प्रधान केवल चौधरी की उपस्थिति में लगाएं तथा रक्तदान के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
इस मौका पर संस्था द्वारा गांव वासियों को रक्तदान के फायदों के बारे में भी विस्तृत चर्चा की तथा करोना काल में बढ़-चढ़कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि संस्था अभी तक हिमाचल के विभिन्न स्थानों जैसे चंबा पालमपुर धर्मशाला शिमला सोलन उना हमीरपुर आदि स्थानों पर 20,000 से भी ज्यादा यूनिट रक्तदान कर चुकी है।
इस मौका पर पंचायत प्रधान केवल चौधरी के साथ स्थानीय पंच कामना देवी सर्वजीत, नरेश, राजीव कुमार, प्यारेलाल, संजू देवी ,संतोष, तृप्ता, शशि कुमार ,विद्या देवी, चंचला, मेहर चंद ,अनीता, सुमना ,प्रेमलता, सरदारी ,सुनील, राजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार ,अक्षय कुमार ,गोवर्धन, प्रियांशु शिव शंकर तरुण आदि उपस्थित रहे!