काँगड़ा, राजीव जस्वाल
उपमंडल कांगड़ा के वीरता में ठेके से चोरों ने शराब की पेट्टियों पर हाथ साफ किया है। वहीं ठेके के अंदर रखी गई नकदी भी चोर ले गए। चोरी की वारदात में लगभग अढ़ाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। चोरों ने शराब के दरवाजे को तोड़कर चाेरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
ठेके में चोरी होने का पता सैल्समैन को तब लगा जब सुबह वो ठेका खोलने के लिए आया। ये शराब का ठेका रमेश बराड़ का है। रमेश बराड़ ने बताया कि चोर 25 पेट्टी देशी शराब, 20 पेट्टी अंग्रेजी शराब व सात पेट्टी बीयर चोरी की गई है। वहीं इसके अतिरिक्त ठेके अंदर रखे गए 34 हजार नकदी पर भी हाथ साफ किया गया है।
उन्होंने बताया कि लगभग अढ़ाई लाख रुपये का नुकसान भी हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाल रही है।