नगरोटा सूरिया में लगे मुर्दाबाद के नारे, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
नगरोटा सूरियां में पठानकोट जोगिन्दर नगर ट्रेनों की बहाली को लेकर रेलवे विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे। नव भारत एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा के अगुवाई में लोगों ने और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
विश्वकर्मा ने कहा की बरसात में चक्की पुल के पिल्लर क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद जसूर से जोगिंदर नगर तक दो रेल गाड़ियां अप डाउन चल रही थी, लेकिन बरसात में रानीताल से कोपर लाड़ के बीच में लगभग 20 मीटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। जिसको आज तक रेलवे विभाग रिपेयर नहीं कर पाया है।
उन्होंने इस ट्रैक को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा की कालका शिमला में भी बरसात में ट्रैक को नुकसान हुआ था जिसको युद्ध स्तर पर काम करके जल्दी ही बहाल कर दिया गया। लेकिन कांगड़ा घाटी की इस ट्रैक पर गरीब जनता सफर करती थी उसको आज तक बहाल नहीं किया गया है। जो कि इस पक्षपात रूप पूर्ण रवैये को दर्शाता है।
बताते चलें रेल मार्ग से विश्व प्रसिद्ध मंदिर, उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थान और टांडा मेडिकल कॉलेज आता है। जोकि गरीब जनता का आने जाने का सुगम साधन है।
उन्होंने इस मुद्दे पर लोकसभा सांसदों को भी आड़े हाथ लेते कहा कि एक बार भी सांसद इस मुद्दे को नहीं उठा पाए। विश्वकर्मा ने कहा कि रेलवे विभाग अगर जल्द ही जसूर से रानीताल तक रेलगाड़ियों को बहाल नहीं करता तो विभाग खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू जाएगा।
विश्वकर्मा ने कहा कि 15 दिनों के अंतराल के बाद जगह-जगह रेलवे विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। जल्द ही अगर ट्रेनों को चलाया नहीं गया तो जंतर मंतर पर रेलवे विभाग के खिलाफ दिल्ली में जाकर आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी रेलवे विभाग की होगी।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर नंदपुर विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुख लाल गोदारा, पेंशनर संघ के अध्यक्ष गुरदेव भारती, महिलाओं सहित कई लोग मौजूद रहे।