कांगड़ा, राजीव जसवाल
कांगड़ा के हलेड़कला में वार्ड नंबर आठ के पंचायत प्रधान पद में चुनाव अब तीन दिन बाद फिर से होंगे। चुनावों में मतो की तीन बार गणना में अलग अलग अंतर आने से पंचायत के गांव के लोगो ने लोगो ने घंटो खड़े होकर भारी रोष प्रकट किया।
इस मौके पर एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने तनाव बढ़ता देखकर खुद मौके पर पोहुंच कर बताया कि इस वार्ड मे चुनाव दुबारा से करवाने की दो वजह है।
जिसमे पहला लॉयन ऑर्डर की स्थिति खराब हो होना है व दूसरा तीन बार मतो की गणना में अलग अलग काफी मात्रा में अंतर आना है, अब इस पंचायत के चुनाव 21 जनवरी को फिर से होंगे।
एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि अभी इस बारे में ये देखना बाकी है कि इसमें दुबारा से चुनाव के लिए कोई नया व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है कि नहीं।