काँगड़ा, राजीव जस्वाल
कांगड़ा जिले से देवभूमि को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां धर्मशाला स्थित महिला थाना में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। नाबालिग के घरवालों ने इस बात की शिकायत पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि इस घिनौनी वारदात को अंजाम पीड़िता के ही एक नजदीकी रिश्तेदार द्वारा दिया गया है।मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी हेडक्वार्टर बलदेव सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला पुलिस थाना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। वहीं, पुलिस द्वारा अब आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।