
गग्गल/ काँगड़ा, राजीव जस्वाल
ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत डगवार की प्रधान सुषमा रानी ने बताया कि उन्हें 9 मार्च को डाक द्वारा एक गैर-सरकारी लिफाफा मिला, जिसमें एक पत्र तथा 5 फार्म थे।
पत्र में दिल्ली की एक फर्जी संस्था ने लिखा था कि गांव में युवक-युवतियों को रोजगार देने के लिए ग्राम सेवा प्रतिनिधियों की नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए इच्छुक युवाओं से फार्म भरवाकर तथा 1500 रुपए प्रति फार्म के हिसाब से ड्राफ्ट संस्था के नाम भेजे जाने बारे लिखा गया था।
पत्र में यह भी लिखा गया था कि नियुक्ति के बाद 18,500 रुपए वेतन के रूप में प्रतिमाह दिए जाएंगे। फार्म पर नौकरी पाने के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष बताई गई है।
पंचायत प्रधान ने वीरवार को यह पत्र गग्गल पुलिस थाना प्रभारी मेहरदीन को सौंपा। उधर, थाना प्रभारी ने कहा कि इसकी शीघ्र जांच करवाई जाएगी। उन्होंने युवाओं को सावधान करते हुए कहा कि युवा किसी के बहकावे में न आएं और बिना जांच-पड़ताल के कोई भी कदम न उठाएं।
