नगरोटा बगवां,राजीव
नगरोटा बगवां खंड की ग्राम पंचायत चाहड़ी की अदिति दीवान भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनी हैं। अदिति दीवान की शुरुआती शिक्षा सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिद्धपुर धर्मशाला में हुई।इसके बाद अदिति ने 12वीं तक की पढ़ाई ग्रीन फील्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा बगवां से की। 12वीं की परीक्षा के बाद 2016 में ही अदिति दीवान ने अखिल भारतीय स्तर की एमएनएस की परीक्षा तथा साक्षात्कार उत्तीर्ण किया।
इसी आधार पर भारतीय वायुसेना के कमांड अस्पताल बंगलूर में चार साल की डिग्री एवं ट्रेनिंग के उपरांत भारतीय सेना में स्थायी कमीशन प्राप्त किया। कमांड हॉस्पिटल एयर फोर्स बंगलूर कर्नाटक द्वारा भी अदिति दीवान को बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेंट के खिताब से सम्मानित किया गया।
अदिति दीवान की पहली पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुई है। अदिति दीवान ने अपनी सफलता का श्रेय पिता सुमेश दीवान, माता अंजु, दादी नानी एवं अध्यापकों को दिया है।