काँगड़ा – राजीव जस्वाल
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन यूनिट काँगड़ा की बैठक दिनांक 29.08.2024 भोजन अवकाश के समय केंद्रीय कार्यकारणी के उपाध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में घुरकडी पंचायत भवन के मीटिंग हाल में सम्पन हुई।
बैठक का मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन की बहाली एवं स्मार्ट मिटरिंग तथा HPEMC ऑफिस के ऑर्डर को रद्द करना, बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के खाली चल रहे पद सरकार व बोर्ड प्रवंधन द्वारा न भरना भी रहा, जिस कारण की मौजूदा कर्मचारियों पर काम का अतिरिक्त बोझ पड रहा है। जिस कारण की फील्ड कर्मचारी हादसों के शिकार हो रहे है। बैठक में मांग की गई कि कर्मचारियों व रिटायर्ड कर्मचारियों का पेंडिंग वकाया शीघ्र दिया जाए।
ये रहे उपस्थित
इस बैठक में केंद्रीय कार्यकारणी से उप सचिव संजीव ठाकुर, पालमपुर यूनिट के प्रधान कुलदीप, नगरोटा यूनिट के सचिव कपिल, शाहपुर यूनिट के प्रधान राजीव, गज यूनिट के प्रधान रोहित तथा कांगड़ा यूनिट के ज़ोनल सचिव गुलशन कुमार, प्रधान आशीष कटोच, सचिव पंकज कुमार, कांगड़ा यूनिट से दरवारी लाल शर्मा तथा उप प्रधान विजय कुमार, सोनू, सुरजीत कुमार, विशव भारती तथा कार्यकारणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।