काँगड़ा, मंडी, हमीरपुर और कुल्लू लेडी सिंघम के हवाले, सरकार के इस फैंसले से महिलाओं में मजबूत होगी सुरक्षा भावना।
शाहपुर – अमित शर्मा
हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब भौगोलिक तथ्य के आधार पर चार पड़ोसी जिलों मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, हमीरपुर में पुलिस की कमान महिला पुलिस अधीक्षक संभाल रही हैं।
ऐसे में मातृशक्ति का नारा बुलंद होता दिखाई दे रहा है। आप कह सकते हैं कि आधा हिमाचल अब लेडी सिंघम के हवाले हैं।
कांगड़ा, मंडी जैसे बड़े जिलों में कानून एवं व्यवस्था का जिम्मा लेडी सिंघम को सौंपने से साफ है कि इनकी क्षमताओं को लेकर राज्य सरकार बड़ा भरोसा करती है।
मामले के जानकारों का मानना है कि सरकार के इस फैसले से चारों ही जिलों में महिलाओं की सुरक्षा की भावना मजबूत होती दिखाई दे रही है। महिलाएं बेफिक्र अपनी शिकायत को लेकर लेडी सिंघम के पास जा सकेंगी।
आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री प्रदेश के सबसे बड़े जिला काँगड़ा की एसपी लगाई गई हैं। दूसरे बड़े जिला मंडी को आईपीएस सौम्या सांबशिवम के रूप में नई पुलिस अधीक्षक मिली है। हमीरपुर को एसपी आकृति शर्मा, कुल्लू जिला में पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा कार्तिकेयन है ।
रोचक यह है कि वर्ष 2012 बैच की आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री कांगड़ा से पहले मंडी और कुल्लू में एसपी रह चुकी हैं। लेडी सिंघम शालिनी अग्निहोत्री सौम्या सांबशिवम आकृति शर्मा और साक्षी वर्मा से बड़े-बड़े अपराधी कांपते हैं।
1. चार जिला में महिला पुलिस अधीक्षक लगने से प्रदेश की महिलाएं बेफिक्र अपनी समस्या को रख सकती है। उन्होंने सुक्खू सरकार का आभार जताया।- *रेखा चौधरी*
2. आधे हिमाचल में महिला पुलिस अधीक्षक लगने से संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रही युवतियों के लिए प्रेरणादायक है- *कामिनी-छात्रा*
3.सरकार के इस फैंसले से महिलाओं में सुरक्षा की भवना मजबूत हो रही है तथा मातृ शक्ति का नारा बुलंद हो रहा है- *मंजू शर्मा, शिक्षिका*
4. इससे ये पता चलता है सरकार को महिलाओं की कार्यक्षमता पर पूर्ण विश्वास है। चारों महिला पुलिस अधीक्षकों के लगने से अब अपराधियों की अब खैर नहीं- *पूजा कश्यप*