काँगड़ा: खड़पोश मकान में चारपाई पर महिला का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

--Advertisement--

खड़पोश मकान में चारपाई पर महिला का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इंदौरा – मोनू ठाकुर

पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत 39 वर्षीया एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है। महिला का संबंध सुरड़वां गाँव से है, जबकि उसका शव पुलिस ने एक अन्य गाँव भोग्रवां में बरामद किया । जिस पर महिला के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।

मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस को इस बारे 112 हेल्पलाइन से सूचना मिली कि सुरड़वां की एक महिला का शव बरामद हुआ है। जिस पर सहायक उप निरीक्षक पुष्पिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल मौका पर भेजा गया।

वहीं पुलिस ने साथ लगते गाँव भोग्रवां स्थित एक खड़पोश मकान में चारपाई पर शव को पाया। बताया जा रहा है कि मृतका के परिजन उसके अंतिम संस्कार हेतु ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस मौका पर पहुँच गई व शव को कब्जा में लेकर छानबीन शुरु कर दी।

डिप्टी एसपी विशाल वर्मा के बोल

डिप्टी एसपी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल नूरपुर भिजवा दिया है। महिला के बच्चों में एक 6 माह की बच्ची भी है। वहीं महिला के मायके पक्ष ने महिला के पति पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। मृतका का परिवार पिछले 4 – 5 वर्षों से सुरड़वां में रह रहा था।

मृतका की पहचान दलबीरा पत्नी अवियादीन, निवासी गाँव सुरड़वां, तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस द्वारा उसके पति को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगामी छानबीन जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...