स्कूल प्रवंधक समिति व अभिभावक वोले हमें मंजूर नहीं नियुक्ति*
लंज(निजी संवाददाता)
देहरा विधानसभा क्षेत्र की पंचायत भटेहड के कदरेटी स्कूल में मल्टीटास्क वर्कर की नियुक्ति पर स्कूल प्रवंधक समिति की प्रधान व स्कूल में पढ रहे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन व देहरा प्रशासन के विरूध विरोध का विगुल वजा दिया है। एसएमसी प्रधान सीमा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नियुक्ति पत्रों की जांच के दौरान वह खुद वहां पर थी व वहां पर वताया गया था कि दोनों के नंवर एक वरावर वन रहे है व उम्र के हिसाव से मंजू देनी को नियुक्त किया जा सकता है पर वाद में दूसरी औरत को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया जो कि किसी हिसाव से हमें मंजूर नहीं है, प्रशासन ने उसे किस आधार पर नियुक्त पत्र जारी किया है उन्होनें कहा कि जिसको नियुक्ति दी गई है उनके प्रमाण पत्र वनाने में भी अनियमितता वरती गई है क्योंकि उनके तीन वच्चे है जो कि निजी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे है प्रशासन को हर पहलू को ध्यान में रखकर निर्णय लेना चाहिए था और मंजू देवी का एक वेटा है जो इसी स्कूल में आठवीं कक्षा तक पढ कर इसी साल गया है और अव भी सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। इस मौके पर एसएमसी प्रधान सीमा कुमारी, निर्मला देवी, ज्योती देवी, सुरेंद्र देवी,वीना देवी संतोष कुमारी, रेणुका राजवाला,मान सिंह,मुकंद लाल, रक्षा देवी, सीमा देवी, सत्या देवी,कांता कुमारी,कांता देवी सहित समस्त अभिभावकों ने प्रशासन को चेताया है कि सही में गरीवी रेखा के नीचे रह रहे परिवार का मौका देखकर नियुक्ति प्रदान की जाए जिसके लिए आज समस्त एसएमसी एसडीएम देहरा से मिलकर भी अपना पक्ष रखेगी अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन से फिर भी न्याय नहीं मिलता है तो समस्त अभिभावक दोनों स्कूलों से वच्चों को निकलवा कर दूसरे स्कूल में दाखिला करवा देंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

*संकल्प गौतम,एसडीएम देहरा के बोल*
इस बारे में एसडीएम संकल्प गौतम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पारदर्शिता के तहत भर्ती की गई है फिर भी एसएमसी प्रधान को बुला कर शंकाओं का निवारण करवा दिया गया है।

