
ककीरा/चम्बा, भूषण गुरूंग
आज ककीरा स्कूल के प्रांगण मे प्रधानाचार्य दिले मोहम्मद ने ककीरा की बेटी शिखा ने पूरे प्रदेश मे HAS में चौथा स्थान प्राप्त करने की खुशी मे एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया स्कूल के प्रांगण मे पहुचने पर उनका पूरे स्कूल स्टाफ द्वारा फूल बरसा भव्या स्वागत किया गया।
वही स्कूल के प्रधानाचार्य दिले मोहमद द्वारा फूल के गुलदसते और स्मृति चिन्ह देकर समानित किया औऱ वही प्रधानाचार्य द्वारा शिखा के माता पिता को बर्फी खुला कर मीठा मुह करवाया गया। दिलो मोहमद ने बताया कि शिखा जिसने +2 नॉन मेडिकल का छात्रा रही है।
जो पढ़ाई में हर समय अबल रही जिसने हमारे स्कूल के साथ साथ परे जिला और अपने छोटे से गॉव मगनूई का नाम रोशन किया। कितनी खुशी की बात है । जिसने हमारा स्कूल का नाम रोशन किया। में भबिस्य में भी यही कहना कि चाहुगा की शिखाऔर आगे बढ़े और खुब उचाईयो को छुए यही हमारी शुभ कामनाएँ है।
