
ककीरा, भूषण गुरुंग
अपने जिले को भांग मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भांग उखाड़ो अभियान 30 जून तक चलाया जा रहा है । इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियो के अलावा गॉव के युबक मंडल, महिला मंडल के अलावा कई अन्य संस्था इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अपने अपने इलाको मे इस मुहिम को चलाया गया है।
आज भी यहाँ पर स्थानीय युबाओ द्वारा ककीरा रेस्ट हाउस और आसपास के क्षेत्रों मे भांग उखाड़ो अभियान मे भाग लिया और लगभग दो किवटल भाग के पोधे उखाड़े गए ।
वही कुमलाड़ी मे भी सथानीय लोगो द्वारा भाग के पोधे उखाडे गए। यहाँ के स्थानीय लोग का कहना है। कि ककीरा आसपास इन दिनों युबा पीढ़ी इस चुगल में फस चुके है।
इसलिये युबाओ इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी को आवाहन किया कि अपने घरों बाज़ारो गलियों सड़को खेतो आदि मे जहाँ कही भी भाग का पौधा लगे हुय पाय जाए तो उसको जड़ से उखाड़ फैके। ताकि अपने गॉव के युबा पीढ़ीयो को इस नशा से मुक्ति मिल सके।
