बकलोह – भूषण गुरुंग
आज ककीरा के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला ककीरा के प्रांगण में 39 वा भटियात बॉयज जोनल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे टोटल 25 स्कूल के 326 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें आज के मुख्याअतिथि के रूप में डिप्टी डाइरेक्टर हायर एजुकेशन चम्बा प्यार सिंह चड़क ने बतौर मुख्या अतिथि शिरकत की।
मुख्या अतिथि के स्कूल प्रांगण मे पहुचने पर बच्चों के द्वारा माथै में तिलक लगाकर आरती उतारी गई ।औऱ प्रधानाचार्य मीनू चौपड़ा के द्वारा पुष्प देकर स्मानित किया गया। उसके बाद सभी अध्यापको के द्वारा पुष्प देकर स्मानित किया गया उसके बाद डिप्टी डायरेक्टर के द्वारा सभी स्कूलों का मार्च पास्ट की सलामी ली गई।
उसके बाद माता स्वरस्ती के फोटो के आगे दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया।प्रधानाचार्य मीनू चौपड़ा के द्वारा मुख्याअतिथि को साल टोपी औऱ स्मृति चिन्ह देकर स्मानित किया गया। उसके बाद ककीरा स्कूल के बच्चों के द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए।
वही डिप्टी डारेक्टर प्यार सिंह चड़क के द्वारा बच्चों को शपथ खुलाया गया। इस टूर्नामेंट मे पांच माइनर गेम खिलाया जायेगा। जिस में बैडमिंटन,खो खो,वालीवाल, कबड्डी,और रेसलिंग आदि। डाइरेक्टर ने सभी बच्चों को खेल को खेल की भावना से खेलने को कहा।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलो का भी बहुत महत्व होता है। खेल के खेलने से हमारे शरीर का सर्वागीण विकास होता है।
पहले दिन के बालीबाल मैच समोट औऱ चुवाड़ी के बीच खेला गया। जिसमें समोट की टीम विनर रही चुवाड़ी हारा। क्वड्डी मे खरगट ने होभार को एक पॉइंट से हराया ।
ये रहे उपस्थित
इस मौके में प्रिंसिपल परछोड सरदार सिंह, प्रिंसिपल सुनील चड़क,हेड मास्टर भराड़ी संजीव कुमार रिटायर्ड प्रधानाचार्य ओ पी चौपड़ा, एसएमसी अध्यक्ष जीत राज के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।