ककीरा में अंडर 19 लड़कियों की 4 दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगीता का शुभारम्भ

--Advertisement--

ककीरा/चम्बा – भूषण गुरुंग

राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय ककीरा में अंडर 19 लड़कियों का 4 दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगीता का शुभ आरंभ किया गया। जिसमे टोटल जिला चंबा के 7 जोन के लगभग 300 छात्राओ ने भाग लिया। जिसमे मुख्या अतिथि के रूप में एडीएम चंबा अमित मेहरा ने बतोर मुख्या अतिथि शिरकत की।

मुख्या अतिथि के स्कूल प्रांगण मे पहुचने पर उनका स्कूल के मुख्या गेट पर बच्चो के द्वारा आरती उतारी गई। उसके बाद उनको ककीरा स्कूल के प्रधानाचार्य मीनू चोपडा के द्धारा पुष्प देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद मुख्याअतिथि के द्वारा बच्चो के मार्च पास की सलामी ली गई।

कार्यक्रम का आगाज मां स्वरसती के फोटो के आगे मुख्या अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। उसके बाद मुख्या अतिथि को एडीपीओ चंबा और स्कूल के प्रधानाचार्य मीनू चोपडा के द्वारा साल टोपी और स्मृति चिह्न देकर समानित किया गया। उसके बाद स्कूल में आए हुए सभी अतिथिगण को भी बैच लगाकर स्मानित किया गया। उसके बाद स्कूल के बच्चों के द्वारा पहाड़ी ब पंजाबी नृत्य पेश किया।

अंत में जिला स्तरीय टर्नामेंट का आगाज करते हुए मुख्या अतिथि के सामने 1500 मीटर का रेस करवाया गया। जिला चंबा के गल्स सिनियर स्कैंड्री स्कूल कि छात्रा शानू प्रथम स्थान मे रही, दुसरे स्थान मे अनामिका सिनियर स्कैंडरी स्कूल ब्लेरा और तीसरे स्थान मे संजना कुमारी राजकीय उच्च पाठशाला भांडल रही तीनो खिलडियो को मुख्या अतिथि के द्वारा सर्टिफिकिट और मैडल लगाकर स्मानित किया।

अंत मे मुख्या अतिथि ने सभी आए हुए खिलाडियों को खेल को खेल की भावना से खेलने को कहा और कहा कि खेल के खेलने से शरीर में सर्वागिन विकास होता है। इस लिए सभी को खेलो में भाग लेना चाहिए। अंत मे उन्होंने इस सफल आयोजन के लिया आयोजको का धन्यवाद किया।

ये रहे उपस्थित

इस मौके मे तहसिलदार सुमन धीमान चुवाडी , विजय कंवर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी भटियात, उपाध्यक्ष तरुण मल्होत्रा जिला कांग्रेस कमेटी, उपप्रधान बलबिंदर साही ककीरा कस्बा,अरुण मेहता सेक्ट्री भटियात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, एसीएमसी प्रधान अरुण कुमार, रिटायड प्रिंसिपल ओ पी चौपड़ा के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...