ककीरा/चम्बा, भूषण गुरुंग
जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति, महिला तथा बच्चा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार लाहडू से तुनुहट्टी की ओर जाती हुई कार नंबर सीएच 01 एएल,8828 रात को करीब 12 बजे ककीरा बस अड्डा के समीप 150 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे में घायल तीन को नूरपुर रैफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान भद्रम निवासी 30 वर्षीय आबिद बारी पुत्र अब्दुल के रूप में हुई है । पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
घायलों की पहचान 34 वर्षीय मुस्ताक अहमद पुत्र मोहम्मद यासीन गांव जवान्स, 55 वर्षीय नसीम बेगम पत्नी मोहम्मद यासीन तथा 10 वर्षीय, उमेर मोहम्मद पुत्र मुस्ताक अहमद के रूप में हुई है। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.नायब तहसीदार ज्ञान चंद ठाकुर द्वारा मिरितक के परिबार को दस हज़ार ओर घायलो को पाच पांच हज़ार राहत प्रदान की गई।