कंगना के बयानों की अब कोई कद्र नहीं, न दिखाए कोई इन पर गंभीरता

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने भाजपा सांसद कंगना रनौत पर फिर से जुबानी हमला बोला है। पंडोह के साथ लगते डयोड गांव का दौरा करने पहुंचे कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना के बयानों की अब कोई कद्र नहीं रही है इसलिए वो जो बयान देती हैं उनके प्रति किसी भी तरह की गंभीरता न दिखाई जाए।

कंगना को इतिहास की कोई जानकारी नहीं है और वो सिर्फ बीना मतलब की बातें ही करती हैं। कंगना को पहले देश और प्रदेश के इतिहास को सही ढंग से जानने की जरूरत है। अगर स्व. जवाहर लाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो आज हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में ही नहीं आता। आज हिमाचल पंजाब राज्य का एक भाग होता।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश को अपनी एक अलग पहचान दिलाई। उसके बाद स्व. इंदिरा गांधी ने इसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया। कंगना को पहले अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री की तरफ देखना चाहिए और लोगों को यह बताना चाहिए कि वे प्रदेश के लिए क्या कर रहे हैं। आपदा के समय उन्होंने प्रदेश को कोई आर्थिक मदद नहीं दी।

पूर्ण चंद मेरा ही चेला लेकिन उसे अनुभव की कमी

इस मौके पर कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग से भाजपा विधायक पूर्ण चंद ठाकुर पर भी तीखा जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्ण चंद ठाकुर उनका ही चेला है और उसे राजनीति में वे ही लेकर आए थे। कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष रहते उन्होंने पूर्ण चंद को जिलाध्यक्ष बनाया।

आज वो विधायक जरूर बन गया है लेकिन उसे अनुभव की कमी है। उसे काम करने से कोई नहीं रोक रहा लेकिन उसे काम करना ही नहीं आता। एक विधायक को ढाई करोड़ की राशि मिलती है विकास कार्यों के लिए। उन्हें जनता के बीच जाकर इन पैसों से विकास के काम करवाने चाहिए। क्षेत्र के लोगों की आवाज को प्रदेश सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाना चाहिए। आज विधायक के जो काम हैं वे उन्हें करने पड़ रहे हैं।

गडकरी को लिखूंगा पत्र, कंपनी के माध्यम से मिले मुआवजा

इस मौके पर कौल सिंह ठाकुर ने डयोड गांव के प्रभावितों के साथ मुलाकात की और उन्हें प्रदेश सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही व्यक्तिगत तौर पर केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी को पत्र लिखकर डयोड गांव में धंस रही जमीन को रोकने के पुख्ता इंतजाम करने की मांग रखेंगे और इसके साथ ही प्रभावितों को कंपनी की तरफ से अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की गुजारिश भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत प्रभाव से डीसी मंडी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दे दिए थे। प्रशासन की टीम इस बात का सर्वे कर रही है कि आखिर जमीन किस कारणों से धंसी है। जो भी कारण सामने आएंगे उन पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...