बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक अभिनय और झांकी
सरकाघाट – अजय सूर्या
एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल तताहर और एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल चंदेश में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दोनों स्कूलों में बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी विभिन्न लीलाओं का मनमोहक अभिनय और सुंदर झांकियां प्रस्तुत कीं, जिनसे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
एसपीएस तताहर स्थित स्कूल में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चार के साथ हुई। छोटे बच्चों ने बाल गोपाल के रूप में सुंदर वेशभूषा धारण कर ‘माखन चोरी’ और ‘रास लीला’ जैसे प्रसंगों का जीवंत चित्रण किया। झांकियों में श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम प्रसंग को दिखाया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर स्कूल के महाप्रबंधक सुरेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार गौतम, अधीक्षक नेक राम, निदेशक प्रेम चंद ठाकुर, और समाजसेवी प्रकाश चंद जम्वाल ने बच्चों की प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने सभी शिक्षकों और छात्रों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल चंदेश
चंदेश स्थित स्कूल में भी जन्माष्टमी का उत्सव पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ललिता शर्मा और समाजसेवी कृष्ण चंद शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों का उत्साह और समर्पण सराहनीय है।
यहां भी 70 से अधिक बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, नाटिका और गीत-संगीत के कार्यक्रम शामिल थे। श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और राधा-कृष्ण की रास लीला को दर्शाने वाली झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
अंत में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को इनाम भी बांटे जिन बच्चों को इनाम दिए गए उनमें पांचवी कक्षा की प्रेरणा आदित्य शर्मा आयुषी शर्मा अथर्व शर्मा, सूर्यांश, शारदीय, आदित्य ठाकुर कक्षा 4th से अक्षत जैसवाल, अर्पित शर्मा, शौर्य शर्मा, काव्या शर्मा, आर्यन जैसवाल, कक्षा थर्ड से वरुण ठाकुर, दिव्यांश भारद्वाज, अंशिका चौधरी , अभिनव जयसवाल, मोहित शर्मा, नकाशात ठाकुर , अरमान मंद्याल, कक्षा नर्सरी से आराध्या ठाकुर, पूर्व राव , केजी क्लास , विवान संधू, मनजीत कौर, दिव्यांश जैसवाल, आदित्य शर्मा, दीवान पटेल , सात्विक राणा, श्रद्धा, इशिता ठाकुर, यूकेजी क्लास से , शिवांश ठाकुर, कुमारी दिशा, शिवन्या ठाकुर, अवनी ठाकुर, शिवांशी शर्मा, नवरंग शर्मा, अर्णव कौशल , आयुष ठाकुर शादी बच्चे शामिल थे. कक्षा सातवीं से दीपावली, श्रेया, अश्विनी, अनुष्का पर ध्रुव. कक्षा 6 से , आयुष , शिवानी , दिव्या, वैशाली, देवांश और कृष. कक्षा सेकंड से , कनिष्क , रितिका, आदित्य, अर्नब, आई एम स, दीक्षा, परिधि, श्रेया, नक्श, यक्षित , कुमार चिराग और रूहानी आदि बच्चे शामिल थे।
दोनों स्कूलों में कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी भारी संख्या में उपस्थित थे। जन्माष्टमी के इस विशेष आयोजन ने स्कूल परिसरों में उत्सव का माहौल बना दिया।