जिला मंडी के 6 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता में दिखाया दम
सरकाघाट/मंडी – अजय सूर्या
शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा गांधी खेल परिसर में किया गया। जिसमे प्रदेश के 10 जिलों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिमला विधानसभा के विधायक हरीश जनार्था शामिल रहे। जिन्होंने बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर स्मानित किया।
इसमें एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल तत्ताहर की +2 कक्षा की छात्रा ने कैडेट के 70 किलोग्राम भार वर्ग में सरगम ठाकुर ने कड़ी मेहनत से कांस्य पदक हासिल किया इसमें मंडी जिला के टीम कोच मोहित राणा व स्कूल के मार्शल आर्ट ट्रेनर ने कड़ी मेहनत से इनकी प्रशिक्षण व प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाई।
प्रधानाचार्य नरेंद्र ठाकुर व चेयरमैन सुरेंद्र कुमार राणा ने इस उपलब्धि के लिए सरगम के माता पिता को बधाई दी व सभी बच्चों को इस उपलब्धि को एक प्रेरणा के तौर देखना व मेहनत के लिए बधाई व शुभकामनाएं देकर भविष्य के लिए प्रदेश का नाम रौशन करने की आशा की है।