एसडीयम बच्चन सिंग द्वारा ककीरा बक्लोह,कुमलाडी, तुनुहट्टी, औऱ नैनिखड़ के बाज़ारो का ओचिक निरीक्षण किया

--Advertisement--

Image

भटियात, भूषण गुरुंग

आज भटियात के एसडीयम बच्चन सिंग द्वारा ककीरा बक्लोह,कुमलाडी, तुनुहट्टी, औऱ नैनिखड़ के बाज़ारो का ओचिक निरीक्षण किया। जैसे ही ककीरा बाजार मे एसडीयम भटियात अचानक पहुचे तो दुकानदारों मे अफरा तफरी मच गई । सभी दुकानदारों ने अपने ग्राहकों को दुकान से बाहर सोशल डिस्टनसिंग में खड़ा होने को कहते हुए नज़र आए।

 

जैसे ही SDM भटियात ककीरा बाजार में पहुचे तो उन्होंने दुकानों में काफी खामिया देखी । कोरोना काल मे दुकारदारो को शकत हिदायत दि गई कि जिन भी दुकानों मे सोशल डिस्टनसिंग ऒर बिना मास्क के ग्राहकों को दुकान के अंदर पाया गया तो उनका चालान किया जायेगा। एक साथ तीन चार ग्राहकों को दुकानों के अंदर पाया जाता है, तो उनकी दुकानों को सील कर दिया जायेगा ।

 

आज उन्होंने होस्पिटल ,बैंक,पंचायत घर और दुकानों का निरीक्षण किया । साथ ही सब्जी वाले दुकानदारो के बिना रैट लिस्ट के पाये जाने बालो के चालान काटे गए। साथ ही दुकानदारों को शकत हिदायत दि की जो रेट जिला के डिस्टिक मैजिस्ट्रेट द्वारा तय किया है उसी रेट मैं सामान बेचना है ।

 

उन्होंने ककीरा के नॉयब तहसील दार ऒर ज्ञान चंद सूर्यवंसी और पुलिस वालों को शकत हिदायत दि कि जिस भी दुकान में ज्यादा भीड़ , बिना मास्क, और जो कोई भी बाजार बिना किसी कारण घूमता हुआ पाया जाता हैं तो उनपर तुरंत करवाई की जाये। बाजार मे सभी दुकानदार अपने अपने दुकानों मे गोला बनाए ताकि सोशल डिस्टनसिंग बनी रहे। वही उन्होंने बताया कि यदि दुकानों में ज्यादा भीड़ भाड़ पाई जाती हैं तो दुवारा से पूरे मार्केट को कोविड 19 के तहत सील कर दिया जायेगा। वही पुलिस वालों द्वारा फजूल मे घूमने वाले लोगो के भी चलाना काटे गए ।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...