एसएससी सीएचएसएल 2025 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, वक्त न करें बर्बाद, ऐसे करें अप्लाई

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, लोअर डिविजन क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए समेत विभिन्न पदों पर 3131 वैकेंसी निकाली गई हैं।

आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई तय की गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई निर्धारित की गई है। उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में 23 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक करेक्शन कर सकेंगे।

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025 टियर-1 परीक्षा का आयोजन आठ सितंबर, 2025 से लेकर 18 सितंबर, 2025 तक किया जाएगा। वहीं, टियर-1 में सफल अभ्यर्थियों के लिए टियर-2 परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च में किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता:

डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ, डीईओ ग्रेड ए उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय) के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास। एलडीसी/जेएसए और डीईओ / डीईओ ग्रेड ए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास।

आयुसीमा:

एसएससी सीएचएसएल पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना पहली जनवरी, 2026 को आधार बनाकर होगी यानी उम्मीदवार का जन्म दो जनवरी, 1999 से पहले और पहली जनवरी, 2008 के बाद का न हो। ओबीसी को आयुसीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले टीयर- 1 (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) एग्जाम होगा। इसमें पास अभ्यर्थियों को टियर- 2 (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। टीयर- 1 के पेपर में चार भाग होंगे, जिनमें प्रत्येक में विभिन्न विषयों के 25 प्रश्न होंगे।
  • सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। विषयों में इंग्लिश लैंग्वेंज, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं।
  • परीक्षा में प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे। टीयर -1 पेपर लिखने के लिए उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • टीयर-1 में पास अभ्यर्थियों को टियर-2 के लिए बुलाया जाएगा। टियर-2 में दो सेशन होंगे जिसमें पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट (पद के अनुसार )।

सैलरी

  • लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) / जेएसए के लिए पे लेवल-2 से 19,900-63,200 रुपए प्रतिमाह
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के लिए पे लेवल-4 से 25,500-81,100 रुपए प्रतिमाह,
  • वहीं पे लेवल-5 से 29,200-92,300 रुपए प्रतिमाह तक।
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए के लिए पे लेवल-4 से 25,500-81,100 रुपए।
--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...