एसआईयू बद्दी टीम के 10 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड, नालागढ़ सडक़ हादसे में युवक की मौत प्रकरण पर एसएसपी मोहित चावला द्वारा बनाई गई एसआईटी की रिपोर्ट पर बडी कार्यवाही
सोलन – रजनीश ठाकुर
औद्योगिक नगरी नालागढ़ में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट (एसआईयू) द्वारा कथित तौर पर हिरासत में लिए युवक की सडक़ दुर्घटना में मौत के मामले में एसएसपी मोहित चावला ने एसआईटी की रिपोर्ट के बाद बद्दी मैं बड़ी कार्रवाई करते हुए दस पुलिस कर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है।
एसएसपी ने एसआईयू को पूरी तरह से भंग करते हुए इसमें शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस जिला बद्दी के स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट के लाइन हाजिर किए गए पुलिस कर्मियों में एक एएसआई, तीन हैड कांस्टेबल , तीन एचएचसी व चार कांस्टेबल शामिल है।
गौरतलब है यह मामला अगस्त माह मै रात को एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत होने का मामला था। एसआईयू का उस वक्त यह कहना था कि उक्त युवक चैकिंग के दौरान रोके जाने पर भागा और सडक़ हादसे का शिकार हो गया।
जबकि मृतक के परिजनों ने एसएसपी से मिलकर गुहार लगाते हुए आरोप जड़ा था की उनके बेटे को 11 बजे गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में करीब अढ़ाई बजे सडक़ हादसे में मौत होने की बात एसआईयू द्वारा कही गई थी। जिस पर पुलिस जिला बद्दी की एसआईयू की कार्यप्रणाली उस वक्त संदेह के घेरे में आ गई थी।
जब विगत 21 अगस्त की रात को सैनीमाजरा में एक युवक की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उस दौरान एसआईयू पुलिस टीम का कहना था कि एक कार को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार युवक धनी राम डर कर कार से भागा और सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर जान गंवा बैठा।
पुलिस ने बाद में अस्पताल में तलाशी के दौरान युवक के हवाले से चिट्टा भी बरामद होने का दावा करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
इस पूरे प्रकरण को लेकर परिजनों ने एसआईयू की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना की रात को 11 बजे धनीराम ने चचेरे भाई को फोन कर बताया था कि उसे पुलिस ने पकड़ रखा है।
जब वह सैनी माजरा पहुंचे तो धनी राम पुलिस की गाड़ी में बैठा था और एसआईयू टीम उसके आसपास खड़ी थी। पूछताछ करने पर पता चला कि धनी राम को किसी मामले में गिरपफ्तार किया गया है। जिसके बाद वह घर लौट आए और अढ़ाई बजे पुलिस कर्मी का फोन आया कि धनी राम की सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।
निष्पक्ष जांच कर रही पुलिस – एसएसपी मोहित चावला
एसएसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि एसआईयू में शामिल सभी पुलिस कर्र्मियों को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रशासन निष्पक्षता से जांच कर रहा है, परिजन अभी तक की जांच से संतुष्ट नहीं थे।
इसी कड़ी में एसआईयू में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी एक्सीडेंटल डेथ की बात सामने आई है और पुलिस ने ट्रक चालक को भी लुधियाना से धर दबोचा है।