एलीमेंटरी शिक्षक होंगे रेगुलर, चुनाव आयोग ने दी मंजूरी

--Advertisement--

Image

शिमला-जसपाल ठाकुर

रेगुलर होने का इंतजार कर रहे प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए लंबे समय बाद राहत आई है। चुनाव आयोग से प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों के नियमितिकरण को मंजूरी मिल गई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी व शिक्षक काफी समय से चुनाव आयोग से नियमितिकरण को अनुमति मिलने के इंतजार में थे।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को नियमित करना मामला आखिर सोमवार को चुनाव आयोग के पास पहुंचा। काफी दिनों से प्रारंभिक शिक्षा विभाग की फाइल चुनाव आयोग के पास नहीं पहुंच रही थी। काफी दिनों के बाद सोमवार सुबह ही चुनाव आयोग के पास प्रारंभिक शिक्षा विभाग की फाइल पहुंच गई थी। इसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी सी.पालरासू की अनुमति के लिए फाइल को भेजा गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी के व्यस्त शेड्यूल के कारण दिनभर इस पर फैसला नहीं हो पाया, लेकिन शाम को मुख्य चुनाव अधिकारी सी पालरासू ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग मेें कर्मचारियों व शिक्षकों को नियमित करने के लिए मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब चुनाव आयोग की ओर से प्रारंभिक शिक्षा विभाग को इसकी सूचना भेजी जा रही है। जल्द ही प्रारंभिक शिक्षा विभाग को चुनाव आयोग से नियमितिकरण की सूचना पहुंच जाएगी।

चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा से अलग-अलग श्रेणियों के शिक्षकों को नियमित करने के लिए आवेदन आया है। इनमें टीजीटी, सीएंडवी व अन्य श्रेणियों के पदाधिकारियों को नियमित करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है।

एसजेवीएन की परीक्षा को अनुमति का इंतजार

एसजेवीएनएन में तकनीकी कर्मचारियों के लिए 23 से 25 अक्तूबर तक लिखित परीक्षा होनी है। परीक्षा के लिए एसजेवीएनएल ने चुनाव आयोग के शिमला कार्यालय को अनुमति के लिए आवेदन किया था। शिमला कार्यालय से अनुमति के लिए मामला दिल्ली भेजा गया था, लेकिन दिल्ली से अभी तक अनुमति नहीं मिली है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...