रिवालसर – अजय सूर्या
2 एचपी बटालियन एनसीसी मंडी की रिवालसर यूनिट के द्वारा एनसीसी के कैडेटस ने पुनित सागर अभियान के तहत रिवालसर झील परिसर की साफ सफाई की ।
इस मौके पर झील के आसपास पड़े कूड़े करकट प्लास्टिक की बोटल, पॉलिथीन, रैपर्स इत्यादि को एकत्र कर उसे नष्ट किया। एनसीसी के 45 कैडेट्स ने भाग लिया।
ये रहे उपस्थित
इस उपलक्ष पर 2 एच पी बटालियन एनसीसी मंडी से सूबेदार सुरेंद्र पाल साहब, सी एच एम चंचल राम, हवलदार शेर बहादुर मौजूद रहे।