नुकड़ नाटक के माध्यम से जनता को जल स्रोतों की सफाई के बारे जागरूक किया
रिवालसर – अजय सूर्या
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिवालसर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थौना एनसीसी के कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रिवालसर झील परिसर की साफ सफाई की तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय जनता को जल स्रोतों की स्वच्छता झीलों की सफाई आदि के बारे में जागरूक किया।
यह मुहिम 2 HP बटालियन एनसीसी मंडी की ओर से चलाई गई है। बच्चों ने स्वच्छता रैली का भी प्रदर्शन पूरे रिवालसर बाजार में किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नित्यानंद वशिष्ठ ने एनसीसी कैडेट को हरी झंडी दिखाकर रैली के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर नगर नगर पंचायत रिवालसर के उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह यादव, एसएमसी प्रधान कमलेश शर्मा, बीआरसी ओम प्रकाश, हवलदार जमात अली एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर, कमलेश शर्मा तथा नरेंद्र ठाकुर मौजूद रहे। इस अवसर पर नगर पंचायत रिवालसर के उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह यादव ने स्थानीय लोगों से भी रिवालसर झील को स्वच्छ रखने की अपील की।