शाहपुर – अमित शर्मा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाली में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का आज समापन हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत भाली के उपप्रधान मुंशी राम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राहुल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम अधिकारी करनैल ठाकुर तथा किरण कुमारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
करनैल ठाकुर ने शिविर की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस शिविर में दिन की शुरुआत प्रभात फेरी से होती थी। स्वयंसेवियों ने जहां स्कूल एवं आसपास के परिसर को सँवारा व क्षेत्र के मंदिरों और बाबड़ियों की सफाई की तथा रैलियों के माध्यम से समाज को जागरूक किया। इस दौरान ट्रेनिग सत्रों का भी आयोजन किया गया जिसमे अतिथियों से विषय विशेष पर उनके अनुभव प्राप्त किए।
एन. एस. एस. इकाई तथा प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। वहीं समापन समारोह पर मुख्यतिथि ने पूरी टीम टीम और स्वयंसेवियों को शिविर के सफल आयोजन के लिए वधाई दी।