एचआरटीसी पेंशनरों को कार्यरत कर्मचारियों की तरह मिलेगा चार फीसदी महंगाई भत्ता

--Advertisement--

शिमला, जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम के सेवानिवृत्त और वर्तमान कर्मचारियों को राहत दी है। एचआरटीसी पेंशनरों को नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर 4 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। नियमित कर्मचारियों को 8 फीसदी अंतरिम राहत के एरियर का भुगतान जल्द होगा। बीते वर्ष कोविड के चलते कर्मचारियों को यह भुगतान नहीं हुआ था। सोमवार को परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

परिवहन मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यभार संभालने के उपरांत महंगाई भत्ते में 144 फीसदी किया गया, जो पूर्व में 113 प्रतिशत था। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 140 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। शीघ्र सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी कार्यरत कर्मचारियों के समान 144 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

अब तक 172 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 3.68 करोड़ का पेंशन एरियर भुगतान कर दिया गया है। बचे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जल्द पेंशन एरियर का भुगतान किया जाएगा। निगम में करीब 6 हजार पेंशनर हैं। इसी तरह वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को 8 प्रतिशत अंतरिम राहत दी जा रही है, लेकिन एरियर नहीं दिया गया। इसका शीघ्र भुगतान होगा। अंतरिम राहत का एरियर लगभग 19.25 करोड़ रुपये देय है।

मंत्री ने कहा कि निगम की ओर से एक जनवरी, 2018 से अब तक ग्रैच्युटी में 67.56 करोड़ और लीव इन कैशमेंट में 34.68 करोड़ का भुगतान कर दिया है। न्यायालय के आदेशों से संबंधित विभिन्न मामलों तथा विशेष परिस्थितियों में भी लीव इन कैशमेंट तथा ग्रैच्युटी का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने निगम के कर्मचारियों को पेंशनरों के मामलों के समाधान के लिए विशेष योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि निगम ने 7 मार्च, 2019 को बैंक में अलग पेंशन खाता खोला गया है। इसके तहत बसों के प्रतिदिन यात्री किराये से प्राप्त आय की सात फीसदी राशि इस खाते में जमा की जा रही है। जिसे पेंशनरों वित्तीय लाभ का भुगतान करने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है।

निगम से सेवानिवृत्त पेंशनों के सभी मामलों को 15 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी ने परिवहन मंत्री को कर्मचारी कल्याण मंच की अन्य मांगों से भी अवगत करवाया

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...