एचआरटीसी चालक और निजी बस संचालक के बीच चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल।
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
शहर के दिल्ली गेट के समीप टाइमिंग को लेकर एचआरटीसी बस के चालक और निजी बस संचालक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चालक और संचालक एक-दूसरे से मारपीट करते हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि चंद मिनटों के बाद ही मौके पर लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया।
निगम प्रबंधन के अनुसार नाहन से बेचड़ का बाग रूट पर चलने वाली एचआरटीसी की बस नाहन बस स्टैंड से दिल्ली गेट के लिए रवाना हुई।
इस बीच जाम लगने के कारण यह बस अपने निर्धारित समय से थोड़ी लेट हो गई। इसके बाद दिल्ली गेट के समीप निगम के बस चालक और निजी बस के संचालक के बीच इस बात को लेकर बहसबाजी हो गई, साथ ही लात-घूंसे भी चले।
हालांकि इस पूरी घटना में गलती किसकी है, यह तो सामने नहीं आ सका, लेकिन मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो रहा है।
सहायक अड्डा प्रभारी शमशेर सिंह के बोल
उधर नाहन बस स्टैंड के सहायक अड्डा प्रभारी शमशेर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि जाम लगने के कारण बस निर्धारित समय से 2 मिनट लेट हो गई थी, जिसके बाद यह घटना सामने आई।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद निगम का चालक बस लेकर निर्धारित रूट पर चला गया, जिसके वापस पहुंचते ही पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी नाहन बस स्टैंड परिसर में यात्रियों और एचआरटीसी कर्मियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था, जिसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।