कनैड स्कूल के 20 मीटर दायरे में बच्चों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण एक सप्ताह के अंदर शुरू नहीं हुआ तो स्कूल टाइम पर रोका जाएगा यातायात
बल्ह/मंडी – अजय सूर्या
बल्ह उपमंडल सोमवार सुबह 11 बजे पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड की स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान संदीप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें 120 अभिभावकों ने भाग लिया। सभी अभिभावक इस बात से चिंतित हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग जो कि पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड के एकदम साथ लगकर गुजरता है राजमार्ग पर वाहन तेज गति से चलाए जाते हैं व आए दिन राजमार्ग पर स्कूल के नजदीक दुर्घटनाएं होती रहती है।
स्थानीय प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को बार-बार पाठशाला के 20 मीटर दायरे में फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए अनुरोध किया गया लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सभी अभिभावकों ने कड़े शब्दों में यह कहा है कि यदि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व स्थानीय प्रशासन ने पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड के 20 मीटर दायरे में बच्चों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण एक सप्ताह के अंदर-अंदर शुरू नहीं किया तो स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्य ,सभी अभिभावक व स्थानीय जनता प्रतिदिन प्रातः 8 से 9:00 बजे तक व दोपहर में 3 से 4 बजे के दौरान राजमार्ग में यातायात को रोक दिया करेगी ताकि बच्चे बिना किसी डर के राजमार्ग के आर पर आ जा सके।
इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार होगा व स्कूल प्रबंधन समिति व स्थानीय लोगों की इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। सभी अभिभावक इस बात से भी सहमत हैं कि भविष्य में यदि किसी भी विद्यार्थी के साथ राजमार्ग में किसी प्रकार की दुर्घटना घटित होती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की होगी।
सभी अभिभावकों ने अपनी इस मांग से स्थानीय विधायक ,प्रशासन वह राष्ट्रीय राजमार्ग को सूचित करने के लिए प्रधानाचार्य पीएमश्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड को अधिकृत कर दिया है। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान श्री संदीप कुमार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें 120 अभिभावकों ने भाग लिया