एक करोड़ से बनेगा बद्दी बस अड्डा

--Advertisement--

प्रदेश सरकार ने नक्शे और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के जारी किए निर्देश

बद्दी – रजनीश ठाकुर 

बद्दी में प्रस्तावित बस स्टेंड की शुरूआती औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए एक करोड़ रुपए की राशी भी स्वीकृत कर दी है।

बता दें की प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में शुमार बद्दी में बस अड्डा ही नहीं है, औद्योगिकरण के बाद बड़े शहर में तबदील हो चुके बद्दी क्षेत्र में अरसे से बस अड्डा बनाने की कवायद चल रही है लेकिन अभी तक यह कवायद सिरे नहीं चढ़ पाई है।

बद्दी में ट्रक यूनियन के समीप बस अड्डे के लिए 32.18 बीघा जमीन परिवहन विभाग के नाम भी हो चुकी है। लेकिन फिलवक्त बद्दी में बीबीएनडीए की पार्किंग में बनाए गए अस्थाई बस ठहराव स्थल से काम चलाया जा रहा है।

हाल ही में सीपीएस चौधरी राम कुमार ने बस अड्डे के मुद्दे को लेकर परिवहन विभाग के प्रधान सचिव से पत्राचार किया था और बस अड्डे का निर्माण जल्द करवाने का आग्रह किया था। औद्योगिक क्षेत्र को बने हुए दो दशक से अधिक का वक्त हो गया है, लेकिन अभी तक यहां पर बस अड्डा नहीं बन पाया है।

औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते देश प्रदेश से लोगों की आवाजाही यहां रोजगार के लिए लगी रहती है लेकिन स्थानीय लोगों सहित कामगारों को बस अड्डे के अभाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बस अड्डे के अभाव में यहां लोग खुले आसमां तले धूप व बारिश में परेशानियां झेलने को मजबूर है।

वर्ष 2002 में मिले बिशेष औद्योगिक पैकेज के बाद औद्योगिक घरानों ने निवेश के लिए बीबीएन को चुना और बद्दी एशिया के फार्मा हब के तौर पर उभरा, लेकिन देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके बद्दी को आज तक बस अड्डे की सुविधा नसीब नहीं हो पाई है।

एचआरटीसी के अपने बस अड्डे के अभाव में यहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, यहां पहले बद्दी शहर में बस स्टाप हुआ करता था, लेकिन फोरलेन के कार्य के कारण इसे यहां से नप की पार्किंग में अस्थाई तौर पर स्थानांतरित कर दिया है।

दरअसल औद्योगिक पैकेज मिलने के दो दशकों बाद भी यहां बस अड्डा नहीं बन पाया है, वर्तमान में बद्दी का बस अड्डा एमसी द्वारा ट्रकों के लिए बनाई पार्किंग में अस्थाई तौर पर चल रहा है।

बद्दी से हिमाचल समेत अन्य राज्यों के लिए रोजाना कई दर्जन रूट पर बसों की आवाजाही रहती है, अब सीपीएस एवं दून के विधायक चौधरी रामकुमार ने परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आरडी नजीम को पत्र लिखकर बद्दी बस अड्डे का शीघ्र निर्माण शुरू करने की बात कही है।

पत्र में सीपीएस ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्दशानुसार यह बस अड्डा हमीरपुर बस अड्डे की तर्ज पर बनाने के लिए इसका मैप व अन्य औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने की बात कही है।

औपचारकिताएं पूर्ण होते ही शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया

मुख्य ससंदीय सचिव एवं दून के विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि बददी में बस अडडे का मुददा सीएम सु ाविंद्र सिंह सुक्खू व डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री के समक्ष उठाया है और परिवहन विभाग के सचिव से पत्राचार भी किया है।

जिसके बाद बस अड्डे के नक्शे समेत अन्य औपचारिकताओं को पुरा करने के निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि तमाम औपचारिकताओं के पूर्ण होते ही इसकी टेंडर प्रक्रिया आरंभ होगी।

उन्होंने बताया कि बद्दी बस अड्डे के निर्माण को बोर्ड आफ डायरेक्टर से अनुमति मिल चुकी है और शुरूआती औपचारिकताओं के लिए एक करोड़ की राशी की स्वीकृत हो चुकी है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...