ऊना – अमित शर्मा
ऊना जिला में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का का ग्राउंड बरसाती पानी में डूब गया, जिससे विद्यार्थियों और स्टाफ को स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्कूल के रास्ते में आए बरसाती पानी के तेज बहाव ने स्टाफ और स्टूडेंट्स के कदम रोक दिए। कुछ अध्यापक अपनी गाडिय़ां स्कूल के बाहर ही खड़ी कर पैदल स्कूल के अंदर पहुंचे। पानी का बहाव कम होने के बाद ही विद्यार्थी ओर स्टाफ स्कूल पहुंचा।