ऊना: घालूवाल में भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ीं 50 झुग्गियां, 4 लोग घायल

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

ऊना जिला के विधानसभा हरोली के तहत गांव घालूवाल के स्वां क्षेत्र में प्रवासियों की करीब 50 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गईं। इस घटना में जहां लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है तो वहीं 4 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें ऊना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को अचानक आग की चपेट में आईं झुग्गियों में रखा लगभग सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया, जिसमें बर्तन, कपड़ों सहित नकदी शामिल है। जिस समय झुग्गियों में आग लगी उस समय ज्यादातर लोग मेहनत-मजदूरी करने गए हुए थे। जैसे ही आग लगी तो देखते ही देखते चारों ओर धुआं फैल गया और चीखोपुकार मच गई। PunjabKesari

घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की टीमों ने मौका संभाला, वहीं पुलिस टीम भी बचाव कार्य में जुट गई।फायर विभाग की टीम जब तक आग पर काबू पाती तब तक करीब 50 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थीं।

इस दौरान एसडीएम हरोली राजीव ठाकुर के नेतृत्व में नायब तहसीलदार ईसपुर विजय शर्मा भी राजस्व विभाग की टीम सहित मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाने के कार्य में जुट गए। एसडीएम ने पीड़ित परिवारों से सांत्वना व्यक्त करते हुए प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

PunjabKesari

आग लगने के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। महिलाएं व बच्चे चीखोपुकार करते हुए बार-बार राख में बदल चुकी अपनी झुग्गियों की ओर देख रहे थे, वहीं अन्य लोग कुछ बचे हुए सामान को सुरक्षित जगह रखने में लगे हुए थे।

एसडीएम हरोली राजीव ठाकुर के बोल

एसडीएम ने बताया कि घालूवाल के स्वां क्षेत्र में दर्जनों झुग्गियां अग्निकांड की भेंट चढ़ गई हैं। इस घटना में पीड़ित परिवारों के भोजन की व्यवस्था हेतु प्रबंध किए जा रहे हैं और नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में लगभग 50 झुग्गियों के जलने का आकलन किया जा रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...