सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल।
ऊना – अमित शर्मा
राजकीय उत्कृष्ठ कालेज ऊना में दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई है। मारपीट में आधा दर्जन के करीब छात्रों को चोटें आई है।
सूचना मिलते ही सिटी पुलिस चौकी टीम कालेज में पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। मारपीट के बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को ऊना कालेज में दो छात्र गुटों में मारपीट हो गई। पहले छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों की और से लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। बुधवार शाम पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया।
कालेज प्राचार्या मीता शर्मा के बोल
कालेज प्राचार्या मीता शर्मा ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया और न किसी प्रकार की शिकायत आई। फिर भी वह अपने स्तर पर जांच करवाएंगी।
एसपी राकेश सिंह के बोल
एसपी राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है।