ज्वाली – व्यूरो रिपोर्ट
उपमंडल ज्वाली के अधीन जल शक्ति विभाग ज्वाली द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से नक्की में विश्रामगृह का निर्माण किया गया है। जिसका उद्घाटन बुधवार को बाद दोपहर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा किया गया।
बता दे कि इस विश्रामगृह को जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की गाड़ियों का काफिला सिद्धाथा नहर द्वारा निर्मित पुल के ऊपर से होकर गुजरता रहा।
इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण जल शक्ति विभाग द्वारा वाहनों का गुजरना खुद ही वर्जित किया है तथा चेतावनी बोर्ड भी लगा रखा है लेकिन अब विभाग खुद ही उपमुख्यमंत्री के वाहन सहित अन्य वाहनों का काफिला गुजरा।
इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में कर्मियों को ओवरटाइम का 100 करोड़ रुपए जल्द दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीजल की 250 बसें व इलेक्ट्रिक बसें खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉओपरेटिव सोसायटीज को कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है तथा इनको ऑनलाइन किया जाएगा जिससे सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार ने चुनावों से पहले 10 गारंटियां दी थीं, जिनमें से पांच गारंटियों को पूरा कर लिया गया है तथा चरणबद्ध तरीके से अन्य गारंटियों को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब जनता की समस्याओं को घरद्वार सुनकर उनका हल किया जा रहा है। जनता कांग्रेस कार्यकाल से खुश है। इससे पहले उनका ज्वाली में पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।