उप चुनावों के उपरांत हिमाचल में बनेंगी आजाद विधायक मुक्त विधानसभा – राणा।
डोल भटहेड़ – अमित शर्मा
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने वर्तमान उपचुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इन उपचुनावों के उपरांत हिमाचल प्रदेश में शायद पहली मर्तबा या काफी समय उपरांत आजाद विधायक मुक्त विधानसभा हिमाचल प्रदेश में बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले लगभग हर बार विधानसभा में आजाद विधायक की उपस्थिति देखने को मिलती रही है लेकिन इस बार आजाद बने तीनों निर्दलीय विधायकों ने अपनी आजाद विधायकी को पांच वर्ष तक बरकरार ना रखते हुए बीच में त्याग कर अपने मनपसंदीदा राजनीति दल के माध्यम से नया जनादेश प्राप्त करने के लिए जनता के दरबार में दस्तक दी है।
अब देखने बाली बात यह रहेगी कि पूर्व में जिन तीन विधायकों को आजाद के रूप में जनता ने चुना था क्या उन्हें अब इस बार भी राजनीति दल के माध्यम से चुनाव में उतरने पर पुनः विधायक बनाएगी या फिर नकारते हुए घर बैठाएगी।