उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को दिए जलापूर्ति योजनाओं को लगातार चलाने के निर्देश
मंडी 18 जून – अजय सूर्या
जिला के लोगों को पर्याप्त मात्रा में सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल शक्ति विभाग के साथ माह अप्रैल से नियमित रूप से बैठके की जा रही है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की पेयजल समस्या का सामना न करना पडे। यह जानकारी उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को विडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति की कमी से सम्बन्धित समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के लिए जलापूर्ति योजनाओं को लगातार चलाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को नियमित रूप से पेयजल उपलब्ध करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि जलापूर्ति की जो योजनाएं जल स्त्रोतों के सूखने के कारण प्रभावित हुई हैं उन क्षेत्रों में सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए अन्य योजनाओं से पानी उठाया जाए ताकि उन क्षेत्रों में भी पर्याप्त जलापूर्ति की जा सके।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पेयजल को व्यर्थ न गवांए और न ही सिंचाई के लिए उपयोग में लाएं। उन्होंने कहा कि
प्रदेश सरकार द्वारा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों /कर्मचारियों की छुट्टियां पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा उन्हें अपने-अपने स्थानों पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ये रहे उपस्थित
बैठक में एडीसी रोहित राठौर, एडीएम डा. मदन कुमार उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला के समस्त एसडीएम तथा जल शक्ति विभाग के समस्त अधिकारी ऑनलाईन जुडे।