शाहपुर की करतार मार्किट में स्थित है अकादमी, रैत, हरनेरा, थूलेल के निवासी युवक अग्निवीर भर्ती में हुए चयनित
शाहपुर – नितिश पठानियां
सक्सेस कोचिंग अकादमी शाहपुर में भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे चार युवकों ने अग्नीवीर परीक्षा पास कर ली है। सक्सेस कोचिंग अकादमी के संचालक शुभम ठाकुर ने इस उपलब्धि के लिए सभी प्रशिक्षुओं व स्टाफ को बधाई दी है।

अग्निवीर भर्ती में चयनित हुए युवाओं का अकादमी पहुंचने कर संचालक शुभम ठाकुर व स्टाफ ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। शुभम ठाकुर ने बताया कि भटियात के थुलेल निवासी सक्षम, रैत निवासी विशाल, हरनेरा निवासी वरुण व रैत निवासी रजत अग्निवीर में भर्ती हो गए है।
उन्होंने चयनित चारों प्रशिक्षुओं व उनके माता पिता को बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि सक्सेस कोचिंग अकादमी शाहपुर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करवाने संग अच्छा मार्गदर्शन करना है।
उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन सही मार्गदर्शन न होने के कारण अधिकतर युवा पीछे रह जाते है तथा उनकी अकादमी उसी कमी को पूरा करने का काम कर रही है।

बता दें कि इस अकादमी में प्रतियोगी नीट, जेईई, नवोदय, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, सरकारी नौकरी की तैयारीभी करवाई जाती है तथा कई बच्चें नौकरियां भी पा चुके है।

