उपमुख्य सचेतक ने 5 लाख से बना झूला पुल लोगों को किया समर्पित

--Advertisement--

3.41 करोड़ से निर्मित होने वाली घेरा-भितलु सड़क का किया शिलान्यास, वन खंड अधिकारी कार्यालय एवं आवास का किया भूमि पूजन, धारकंडी में सड़कों के निर्माण पर व्यय होंगें 35 करोड़: पठानिया

शाहपुर, 14 फरवरी – नितिश पठानियां

शाहपुर विधानसभा के अन्तर्गत धारकंडी क्षेत्र के लोगों को अच्छी सड़क सुविधा प्रदान करने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न सड़कों पर 35 करोड़ व्यय किए जा रहे हैं। यह जानकारी  उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने दी। वे आज घेरा-सुखुघाट-चमियारा- भितलु के निर्माण कार्य के शुभारंभ के उपरान्त बोल रहे थे।

उन्होंने बताया कि 3.41 करोड़ से बनने वाली इस सड़क से इस क्षेत्र के लगभग 15 गांवों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि घेरा बर्नेट सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार  संभावनाएं हैं इसके मद्देनजर करेरी के साथ लगते क्षेत्रों के  पांच नए स्थानों को इको टूरिज्म के अन्तर्गत चिन्हित किया गया है।

उन्होंने कहा कि करेरी गांव में पशु डिस्पेंसरी, सब सेंटर तथा सामुदायिक भवन बनाने हेतु सम्बंधित विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार करें ताकि आने वाले समय में इन भवनों को बनाया जा सके।  उन्होंने कहा कि मिडल स्कूल करेरी में शीघ्र ही दो नए कमरों का निर्माण करवाया जाएगा।उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को नौरा गांव को सड़क से जोड़ने हेतु सर्वे के आदेश दिए।

उन्होंने राजस्व तथा लोक निर्माण विभाग को खड़ीबही-रावा में बड़ा पुल बनाने हेतु हाइड्रोक्लोरिक डाटा तैयार करने एवं स्थानीय लोगों से मिलकर सड़क बनाने हेतु संवाद करने को कहा । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आमजन को शीघ्र ही बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके बाद उन्होंने खड़ीबही-रावा में ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग द्वारा 5 लाख से निर्मित झूला पुल का लोकार्पण किया। उन्होंने आज करेरी में 20लाख से बनने वाले वन खंड अधिकारी कार्यालय एवं आवास भवन का शिलान्यास भी किया।

खड़ीबही रावा में ग्रामीण विकास विभाग रैत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जय शनिदेव, जय इंद्रुनाग, धौलाधार, गड़ेश्वरी तथा राधा कृष्ण महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया एवं अन्य अधिकारियों ने वेलेंटाइन डे पर परांदे एवं अन्य उत्पाद खरीदे। उन्होंने आज विभिन्न स्थानों पर लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का मौके पर निपटारा करते हुए शेष को त्वरित निदान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर डीएफओ  दिनेश शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अंकज सूद, विद्युत अमित शर्मा, जलशक्ति अमित डोगरा, एसडीओ लोक निर्माण नीतेश, रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा, प्रधान करेरी सुषमा, उप प्रधान करतार चंद, प्रधान अर्जुन, संसार चंद, निर्मल, दुर्गा, विजय उप प्रधान, नागेश्वर मनकोटिया, नायब तहसीलदार राजिंद्र, एसडीओ विद्युत आशीष, एसएमओ डॉ अजय वर्मा, बीडीओ अनिल के इलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कोटला पुल पर खुल गए चलती HRTC बस के टायर

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट  हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा सवारियों...

कब्रिस्तान के पास मिली मंडी के 24 साल के युवक की लाश, ड्रग ओवरडोज से मौत की आशंका

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के शिमला के उपनगर संजौली में...

एचआरटीसी चालक-परिचालक यूनियन का प्रदर्शन, प्रबंधन व सरकार को दिया अल्टीमेटम

शिमला - नितिश पठानियां एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से 65...

पीएमजीएसवाई-4 के प्रदेश में होगा 1200 किलो मीटर सड़क निर्माण- विक्रमादित्य सिंह,

लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने किया मैड़ा-चखोतर...