रिवालसर – अजय सूर्या
बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत लोहाखर के स्वमसेवी एवम भूतपूर्व सैनिक हवलदार मुनी लाल पुत्र जगेशवर गांव व डाकघर कठयाहूं ने अपनी स्वेच्छा से उपमंडल कार्यलय स्थित नेरचौक परिसर में दो सोलर लाइटे भेंट की।
हवलदार मुनी लाल ने बताया कि उपमंडल परिसर में अक्सर अंघेरा होने के कारण उनके मन मे इस स्थान पर सोलर लाइट लगाने का विचार आया था। हवलदार मुनी लाल ने दो सोलर लाइटे उपमंडलाधिकारी बल्ह को भेंट की।
फौज से सेवानिवृत्त होने के बाद मुनी लाल अपनी गृह पंचायत में नीले पत्थर की रजिस्टर्ड माईन चलाता है। हवलदार के इस पुनीत कार्य को लेकर लोग उनकी सराहना कर रहे है।