नूरपुर – स्वर्ण राणा
उपमंडल नूरपुर के तहत पड़ते क्षेत्र में डन्नी में भारी बरसात के कारण एक मकान गिर गया। नूरपुर प्रशासन ने उक्त परिवार को एक प्राइवेट मकान में शिफ्ट किया है और उसे जरूरी सामान आदि उपलब्ध करवाया है।
एसडीएम नूरपुर अरुण शर्मा के बोल
एसडीएम नूरपुर अरुण शर्मा ने बताया कि गांव डन्नी में खड्ड में बाढ़ आने के कारण खड्ड किनारे बना बुद्धि सिंह का मकान गिर गया और प्रभावित परिवार को फिलहाल गांव के एक प्राइवेट मकान में शिफ्ट किया है तथा उक्त परिवार को कुछ जरूरी सामान आदि उपलब्ध करवाया गया है।
एसडीएम नूरपुर अरुण शर्मा ने बताया कि उपमंडल नूरपुर में अभिव्यक लगभग पांच मकान व एक दुकान क्षतिग्रस्त हुए है जिससे लगभग पांच लाख का नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि बरसात के कारण जौंटा के पास फोरलेन सड़क मार्ग के साथ जमीन धंसने से गांव के मकानों को खतरा हो गया था और एनएचएआई द्वारा उक्त जगह को मिट्टी आदि भर कर ठीक कर साथ लगते मकानों को सुरक्षित किया गया।
उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में लोग खड्डों, नदी, नालों आदि के पास न जाए और सुरक्षित रहे।