कोटला – स्वयम
विद्युत उपमंडल कोटला के अंतर्गत आने वाले 33 के .बी .सब स्टेशन व 11 के.बी. के सभी फीडरो की मरम्मतों व रखरखाव के कारण उपमंडल कोटला के अंतर्गत आने वाले गांव कोटला, मस्तगढ़, भलाड, वेही पठियार,नढोली,पधर, बग्गा, सोलधा, कुठेड, दुराना, अमनी, भाली,सिहुनी,चिचड, जौंटा आदि गांव की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से 19 जुलाई को सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। विद्युत उप मंडल कोटला के सहायक अभियंता ई .कुंदन सिंह ने लोगों से सहयोग के अपील की है।