प्रागपुर- आशीष कुमार
हिमाचल प्रदेश में जल्द कंडक्टर भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी अभी कागजी कार्यवाही के चलते इसमें देरी हो रही है, ऐसे में प्रक्रिया पूरी होते ही कंडक्टर की भर्ती की जाएगी! जसवां परागपुर के विधायक व मंत्री परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर का कहना है कि कागजी कार्रवाई के चलते अभी इसमें देरी हो रही है, ऐसे में जल्द ही इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है!
वहीं पीस मील वर्कर के मुद्दे पर भी जल्द सरकार फैसला लेगी और उसे सुलझाने का पूरा प्रयास किया जाएगा! उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार 205 नई बसें खरीदने जा रही हैं, इसकी प्रक्रिया भी जल्दी शुरू कर दी जाएगी!
15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, 3307 करोड़ के एमओयू हुए साइन
हिमाचल प्रदेश में जल्द ही 15000 लोगों को रोजगार मिलने जा रहा है! इसके लिए उद्योग विभाग ने 28 औद्योगिक घरानों के साथ 3307 करोड़ के एमओयू साइन किए है! उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि उद्योग विभाग ने चंडीगढ़ के 28 औद्योगिक घरानों के साथ एमओयू साइन किए हैं!
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिए लोगों का अच्छा रुझान दिख रहा है और लोग यहां ज्यादा से ज्यादा इंवेस्ट करना चाहते हैं, क्योंकि यहां पर सभी प्रकार की परिस्थितियां बाहरी राज्यों से बेहतर है! उन्होंने कहा कि औद्योगिक घरानों के यहां स्थापित होने से यहां रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और लोगों को रोजगार के साथ अच्छी सुविधाएं भी मिलेंगी!