उदघाटन को तरसे सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के 2 भवन, जयराम ने सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के दो भवन उद्घाटन को तरस गए हैं। पधर और बासा में बने यूनिवर्सिटी के दो भवनों का प्रदेश सरकार द्वारा उद्घाटन नहीं किया जा रहा है, जिस कारण यह भवन अभी तक क्रियाशील नहीं हो पाए हैं और यूनिवर्सिटी प्रबंधन इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसे लेकर सीएम पर निशाना साधा है।

जयराम ठाकुर का कहना है कि सीएम व्यक्तिगत तौर पर इस यूनिवर्सिटी के पीछे इस कद्र पड़े हैं कि इसे हर हाल में बंद करना चाहते हैं। यही कारण है कि नए बने भवनों को क्रियाशील नहीं किया जा रहा और जो भवन बने हैं उन्हें निजी कॉलेजों को दिया जा रहा है।

जयराम ठाकुर ने सीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सदा के लिए सीएम नहीं हैं। आज यदि वे सत्ता में रहकर इस तरह का भेदभाव कर रहे हैं तो कल उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि मंडी में यूनिवर्सिटी प्रदेश की जरूरतों के हिसाब से खोली गई थी, लेकिन मौजूदा सीएम इसका गला घोंटकर इसे तबाह करने पर तुले हुए हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज यूनिवर्सिटी के 18 बी.एड. कॉलेजों को भी यहां से हटाकर हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के साथ जोड़ने की साजिश रची जा रही है। यह बी.एड. कॉलेज सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की आय का एक साधन हैं और इनसे सालाना साढ़े तीन करोड़ से अधिक की आय प्राप्त होती है।

जिसकी वजह से यूनिवर्सिटी का संचालन होता है। एक तरफ प्रदेश सरकार यूनिवर्सिटी को कोई भी फंड नहीं दे रही है और दूसरी तरफ इसके आय के स्रोत भी बंद करने का षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने सीएम को ऐसी हरकतों से बाज आने की सलाह दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...