हिमखबर डेस्क
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां मंगलवार को गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में बादल फटने से एक नाले में भारी उफान आ गया । भारी मात्रा में नाले का पानी पहाड़ी से नीचे की ओर आया और निचले इलाकों में कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए।
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नाले के पानी के साथ मलबा भी आया है। बादल फटने की इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।
नाले में बहकर आए मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इलाके में अभी भी बारिश जारी है और बादल फटने का खतरा बना हुआ है। प्रशासन की ओर से लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।